कबीर मिशन समाचार जिला सोनीपत हरियाणा।सोनीपत से नीलम अंबेडकर की रिपोर्ट।
सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (एचबीएसई) की परीक्षाओं में मंगलवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने बिजनेस स्टडी और संगीत विषय का पेपर दिया। जिले में बनाए गए 56 परीक्षा केंद्रों पर 1345 विद्यार्थियों सीसीटीवी की
निगरानी में पेपर दिया।नकल रहित परीक्षा संचालित करने के लिए सभी केंद्रों पर व्यापक व्यवस्था की गई थी। बाहरी हस्तक्षेप रोकने के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। परीक्षा केंद्रों पर की गई सख्ती का ही परिणाम रहा कि नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।
विज्ञापनबोर्ड परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर छह-छह पुलिस कर्मी तैनात रहे। नकल रोकने के लिए गठित की गई
उड़नदस्ता टीमों ने भी विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और कक्षा कक्ष में जाकर परीक्षार्थियों की जांच की।सीबीएसई के विद्यार्थियों ने दिया जीव विज्ञान का पेपरकेंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की तरफ से संचालित परीक्षाओं में मंगलवार को 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने जीव विज्ञान विषय का पेपर दिया।
सीबीएसई की तरफ से बोर्ड परीक्षा को लेकर 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ पेपर दोपहर 1:30 बजे संपन्न हुआ। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।——-हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं को नकल रहित संचालित करवाने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।
मंगलवार को 56 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा के 1345 विद्यार्थियों ने बिजनेस स्टडी व संगीत विषय का पेपर दिया। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। कहीं पर भी नकल का कोई मामला सामने नहीं आया।-कृष्ण रोहिल्ला, बोर्ड अधीक्षक, सोनीपत