नीमच मध्यप्रदेश स्वास्थ

सरकार द्वारा चलाए गए पशु एंबुलेंस (निशुल्क पशु सेवा डायल 1962) द्वारा पशु चैरिटी के नाम पर मांगे जा रहे, 150 रुपए

कबीर मिशन समाचार

नीमच। बीते साल में शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा चलाए गए मध्यप्रदेश में गाय और अन्य पशुओं का मौके पर ही इलाज करने के लिए एम्बुलेंस सेवा ( Cow Ambulance ) शुरू कराई गई थी, सरकार ने हर ब्लॉक में एंबुलेंस उपलब्ध करा दी है. शिवराज सिंह चौहान जी ने कहा था कि अगर कोई ईमानदारी से गाय खरीदकर लाया और वह दूसरे स्थान पर ले जाना चाहता है तो उसके लिए भी हमारी सरकार ने योजना बनाई है। जो किसान प्राकृतिक खेती करते हैं। उनको गौ पालन के लिए ₹900 प्रतिमाह दिए जाएंगे ताकि वह गाय रख सके और गाय का पालन कर सकें।

लेकिन आज सुबह हमे नीमच में उद्योग क्षेत्र में एक नाले में गाय गिरी हुई मिली, ठंड की वजह से उसके पांव से खड़ी नही हो पा रही थी। तो अपने सरकारी पशु एम्बुलेंस को कॉल किया की इस आवारा गाय की मदद हो जायेगी, जब कॉल किया तो सामने से जवाब आता है की आपको गाय की पूरी जवाबदारी लेनी होगी एवम 150 रुपए पशु चैरिटी फंड में जमा करने होंगे। अब बात यह है की हम 150 रुपए जमा करेंगे और गाय की जिम्मेदारी लेंगे तो फिर शिवराज जी ने ये जो बड़ी बड़ी बाते करी थी इसका क्या। क्या सरकार के नेता बड़ी बड़ी बाते करना जानते है।

About The Author

Related posts