गया जिले के नक्सल प्रभावित डुमरिया प्रखंड में पुलिस ने छकरबंधा थाना क्षेत्र के बरहा गांव के पास जंगल व पहाड़ियों में छिपाकर रखा गया 15 किलो का आईईडी बम बरामद किया गया।
पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने बम निरोधक् दस्ते की मदद से बम को मौके पर ही जंगल के बीच निष्क्रिय कर दिया।15 किलो के केन बम की आवाज से जंगल का पूरा इलाका थर्रा उठा। वहीं,

नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर गया। जिसकी जानकारी एडीपीओ अमित कुमार ने दी।पुलिस को इनपुट मिला था कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को तेजी अंजाम देने की फिराक में हैं।
इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घण्टे की तलाशी के दौरान पहाड़ में छिपाकर रखा गया विस्फोटक मिला।एसटीएफ, सीआरपीएफ और बम निरोधक दस्ते की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और बम को सुरक्षित तरीके से अपने कब्जे में ले लिया और फिर उसे जंगल मे नष्ट कर दिया गया।एडीपीओ ने बताया
कि इस बरामदगी के बाद पुलिस ने इलाके में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। आईईडी बम रखने वाले नक्सलियों का सुराग जुटाने के लिए तकनीकी जांच और आसूचना संकलन किया जा रहा है। पुलिस आसपास के गांवों में लगातार छापेमारी कर रही है। वरिष्ठ अधिकारी पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।