तक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता होगी आयोजितदिव्यांगजन बढ़-चढ़कर हिस्सा लें
कबीर मिशन – संतोष कुमार सोनगरा
जिला ब्यूरो चीफ आगर
आगर-मालवा, 28 नवम्बर/समावेशी भारत अभियान अंतर्गत दिव्यांगजनो हेतु 25 नवंबर से 2 दिसंबर तक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन वेब पोर्टल https://snehnagda.org/quiz के माध्यम से किया गया है।
क्विज प्रतियोगिता तीन चरणों मे आयोजित होगी, जिसका प्रथम चरण जिला स्तरीय 29 नवंबर 2024 तक, द्वितीय चरण संभाग स्तरीय 30 नवम्बर से 1 दिसंबर 2024 तक एवं तृतीय व अंतिम चरण राज्य स्तरीय 02 दिसंबर 2024 को होगा।
ऑनलाईन क्विज में सहभागी कक्षा 9 से 12 वीं तक के शासकीय/अशासकीय विद्यालयों के लिये दिव्यांग छात्र छात्राओं को स्वैच्छिक संस्था स्नेह एवं सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा पुरस्कार राशि उनके बैंक खाते में एवं प्रमाण पत्र ऑनलाइन प्रदान किया जावेगा। क्विज प्रतियोगिता संबंधी जानकारी हेतु।
जिला स्तर पर सामाजिक न्याय विभाग शाखा प्रभारी श्री निलेश झांसिया से (मोबा. 9977028670) पर एवं राज्य स्तर पर मोबा. 8982097599,, 7898568784 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
ऑनलाईन क्विज प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम पुरस्कार 1 हजार, द्वितीय 500 रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 300 रुपए, संभाग स्तर पर प्रथम पुरस्कार 2 हजार रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1 हजार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार 500 रुपए तथा राज्य स्तर पर पुरस्कार प्रथम पुरस्कार 10 हजार, द्वितीय पुरस्कार 5 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 3 हजार प्रदान किया जाएगा।