रतलाम

67 वे परिनिवार्ण दिवस मनाया गया रतलाम जिला आलोट तहसील में

67 वे परिनिवार्ण दिवस मनाया गया रतलाम जिला आलोट तहसील में

शिवनारायण उर्फ शिवम् बामनिया कबीर मिशन समाचार क्षेत्रीय संवाददाता तालोद 9589303139

आलोट तेहसील परिसर में संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के 67 वें परिनिर्वाण दिवस आज 6 दिसम्बर को बाबा साहब की प्रतिमा पर मोमबत्ती जलाकर अतः पुष्पमाला पहनाकर बाबा साहब को नमन कर याद किया गया बाबा साहेब ने हमेशा दबे कुचलें लोगों की आवाज उठाई आज विश्व में सबसे पवित्र संविधान लिखने वाले हजारों करोड़ों लोगों में भाई चारा बनाएं रखने के लिए भारतीय संविधान लिखा जिंससे देश में सभी को आजादी से जिने का हक अधिकार मिले अतः सभी एक जुट रहें देश के प्रति बाबा साहेब को बहुत प्रेम था।

,

आज पुरा विश्व बाबा साहेब को नमन कर रहा है आज 6 दिसंबर को आलोट परिसर में सामाजिक संगठन एव अजाकस द्वारा श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर लक्ष्मण माल ब्लांक अध्यक्ष,शंभुलाल गेहलोत, अशोक देवड़ा, मदनलाल राणावत, विक्रम चौहान, गोवर्धन परमार, विक्रम नावटिया, प्रकाश परमार, मदनलाल सूर्यवंशी अंजय वाघेला,आदि उपस्थित

About The Author

Related posts