देवास

73 वें गणतंत्र दिवस ,झंडा वंदन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न।

कबीर मिशन समाचार देवास मध्यप्रदेश

नि:शुल्क Dama कोचिंग क्लासेज रेवाबाग के तत्वाधान में 73 वें गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) बड़े हर्ष उल्लास के साथ कोविड-19 का पालन करते हुए मनाया गया
सुबह 8:30 बजे प्रभात रैली निकाली गई तत्पश्चात 9:00 बजे सूबेदार रामचंद्र जी के द्वारा झंडा वंदन किया व राष्ट्रगान सामूहिक रूप से गाया गया तत्पश्चात डामा कोचिंग क्लासेस के बच्चों के द्वारा भाषण एवम् सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व वक्ता – प्रो. राजेश सोनगरा जी Darys संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष।
डॉ हेमंत परमार साहब Darys राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
राहुल परिचित जी Darys प्रदेश अध्यक्ष
बबीता चौहान जी Darys राष्ट्रीय महासचिव
रोशनी सोलंकी बहन जी महिला विंग प्रदेश अध्यक्ष Darys
बसपा जिला अध्यक्ष दरियाव सिंह मालवीय जी,
हेमंत मालवीय जी जिला अध्यक्ष Darys देवास
विक्की मालवीय जी जिला सचिव Darys देवास
विजेंद्र अंगोरिया साहब, राधे परमार जी, राजेश चक्रवर्ती सर रहे।

समस्त वक्ताओं ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर अपना वक्त विधियां एवं कुछ वक्ताओं ने बताया कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस हम क्यों मनाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन रिया थावलिया मैडम व मुकुल थावलिया सर ने किया।

आभार डॉ दिलीप सिन्हा सर ने किया।
उपस्थित मदन सोलंकी जी हेमराज परमार जी ,जेके बिडवाल जी ,सुभाष पांचाल जी, कमलेश पांचाल जी, सोलंकी जी, सोनू परमार जी, महेश परमार जी (उज्जैन),रवि परमार जी, सुरेश अगीरवार जी, आकाश जी, लखन बरोदिया जी ,सोनू मैडम कला कलथिया मैडम व डामा कोचिंग क्लासेज के समस्त विद्यार्थी और उनके माता पिता (पालक) रेवाबाग के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts