भोपाल

भारतीय संविधान के सम्मान में प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी युवा टीम आष्टा मध्यप्रदेश के तत्वावधान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली

कबीर मिशन समाचार
आष्टा मध्यप्रदेश

जिसमें कई युवाओं ने भाग लिया इस यात्रा में कोरोना गाइड लाइन का पूर्णता पालन किया गया और ट्रैफिक नियमों को ध्यान में रखकर इस यात्रा को सफल बनाया गया युवा टीम के संजय अम्बेडकरवादी ने इस यात्रा में हमने सभी साथियो को माक्स व सेनिटाइजर वितरित किये साथ ही कोरोना नियमो का पालन करते हुए यात्रा को सफल बनाने की बात कही।

सभी युवा साथियो ने इस यात्रा में बहुत सहयोग किया साथ ही मुख्यातिथि के तौर पर क्षेत्र के विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय जी का सुभाष ग्राउंड आष्टा में स्वागत किया गया व विधायक जी के द्वारा यात्रा को हरी झंडी दी गयी और यात्रा निकाली।

इस यात्रा में मुख्य रूप से अजय परमार गुलाब सिंह हेमन्त संजय कमल दीपक अनिल नीलेश जीतू परमाल लोकेंद्र विकास राहुल राकेश बकोरिया सुनिल जामलिया आदि साथी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts