सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ
गरोठ। श्री देव नारायण धर्मशाला निर्माण सेवा समिति ठिकाना रुपरा गरोठ के तत्वाधान मे प्रसिद्ध कथा वाचक व्यास परमपुज्य प.श्री तिलकराज शास्त्री महाराज के पावन सानिध्य मे श्री देवनारायण प्रांगण मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिवस में महाराज ने श्री कृष्ण जन्म की कथा ब्रजभाषा में सुनाई
कथा के मध्य पंडित शास्त्री ने गौ सेवा के ऊपर भी जोर दिया सभी श्रोता से संकल्प करवाया की हम सभी एक एक गाय की सेवा अपने घर पे जरूर करेंगे गाय के दूध को महाराज श्री ने अमृत के समान बताया व गौ मूत्र से कई प्रकार की बीमारी दूर करने का दावा किया और उपाय भी बताया कथा में रोज भंडारा महाप्रसादि के रूप में चल रहा हे जिसमे हजारों की संख्या में लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे है।
आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग कथा पंडाल में पहुंच कर शास्त्री जी के मुख से ब्रजभाषा का आनंद। लेते है कथा श्रवण के दौरान नशा मुक्ति अभियान भी चलाया जिसमे सोमवार को 15 से 20 लोगो ने जीवन भर के लिया मांस व मदिरा सेवन नहीं करने का संकल्प भी लिया। बड़ी संख्या में भक्तजन कथा श्रवण कर धर्मलाभ ले रहे।