राहुल मेहर
मंदसौर । पल्स पोलियों अभियान की जागरूकता रैली को विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया एवं डॉ. के.एल. राठौर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली स्वास्थ्य विभाग एवं रोटरी क्लब के सहयोग जिला चिकित्सालय परिसर मंदसौर से रैली का आयोजन किया गया । शुभारंभ के अवसर पर डॉ. डी.के. पिप्पल, श्री शरद गांधी अध्यक्ष रोटरी क्लब, डॉ. सुरेश सोलंकी जिला टीकाकरण अधिकारी, जीएनएमटीसी प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राए, उषा कार्यकर्ताऐं तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक एवं अधिकारी कर्मचारी रैली में उपस्थित थे। विधायक श्री सिसौदिया द्वारा जिले के समस्त नागरिकों से अपील कि गई कि अपने 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों नजदीकी पोलियों बुथ पर ले जाकर पोलियों की दवा अवश्य पिलावें । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.एल. राठौर द्वारा बताया गया कि जिले में 0 से 05 वर्ष तक के 158390 बच्चों हेतु 1282 बुथ, 14 मोबाईल टीम, तथा 38 ट्रांजिट टीम बनाई गई है जो दिनांक 27 फरवरी को बुथ पर एवं 28 फरवरी एवं 02 मार्च को घर-घर जाकर बच्चों को दवाई पिलाएगी।