बिटिया ने मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज
कबीर मिशन समाचार/- राहुल मेहर 8463011225
मन्दसौर। पूर्व विधायक और जनसंघ के कद्दावर नेता रहे ठाकुर किशोर सिंह जी सिसौदिया परिवार ने एक बार फिर कुरीतियों को दूर करने के लिए मिसाल पेश करते हुए परिवार की बिटिया ने बेटे का दायित्व निभाया और अपनी दिवंगत माताजी की पार्थिव देह को मुखाग्नि दी।
स्व.ठाकुर किशोर सिंह सिसौदिया के ज्येष्ठ पुत्र, पूर्व विधायक श्री राजेंद्र सिंह सिसोदिया की पुत्रवधू हेमलता पति राजपाल सिंह सिसोदिया पिछले दो-तीन वर्षों से ब्रेन ट्यूमर की बीमारी से ग्रसित थी। बीती रात उपचार के दौरान जयपुर में उनका निधन हो गया।
अंतिम संस्कार गुरुवार को ग्राम निंबोद में हुआ। बिटिया सुश्री प्रियदर्शनी ने बेटे का दायित्व निभाया और अपनी दिवंगत मां की पार्थिव देह को सजल नेत्रों से मुखाग्नि देकर अंतिम विदाई दी।
अंतिम यात्रा में श्री सुरेंद्र सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ विधायक श्री यशपालसिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। उपस्थित जन ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित किए।