कबीर मिशन समाचार
सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ
गरोठ । मंगलवार को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व गरोठ श्री रविंद्र परमार के द्वारा कार्यालय पर लोगों की जनसुनवाई गई। जिसमें 4 लेन 8 लाइन के 24 आवेदन एवं अन्य सामान्य 03 अन्य सामान्य आवेदन मकान पारिवारिक कृषि संबधित कुल 27 आवेदन प्राप्त हुए हैं ।
एसडीएम द्वारा लोगो की समस्याओ के बारे में जन सुनवाई की गई । कुछ समस्याओ का मोके पर हल निराकरण किया गया ।