मुरैना/मुरैना शहर में मंगलवार को बसपा बामसेफ के संस्थापक कांशीराम की 88 बी जयंती जिला स्तरीय विचार संगोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रामप्रकाश राजगढ़िया प्रदेश महासभा बसपा एवं विद्याराम कौशल जी जॉन प्रभारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दीपेंद्र बौध्द जिला अध्यक्ष द्वारा की गई उन्होंने कहां के काशीराम में पार्टी को स्थापित करने के लिए अपना विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर रामप्रकाश राजोरिया, विद्याराम कौशल, सुरेंद्र शाक्य रमेश सिंह कुशवाह भीमसेन पहाड़िया इंजी अमृतलाल टैगोर राजवीर राय ,दीपेंद्र बौध्द, लाल सिंह केवट , बैजनाथ बौद्ध,बृजपाल यादव ,राहुल ,सोनू, अरविंद कुशवाह, ममता मौर्य आदि बसपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
कैलारस में भी काशीराम जी की जयंती मनाई गई
कैलारस में भी मान्यवर कांशीराम जी की जयंती मनाई गई वही लोग नायक न्यूज़ के संपादक सुनील मौर्य एवं पूर्व बसपा नेता नंदलाल द्वारा भी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर याद किया