कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
आईल चोरी गेंग के कुल 06 आरोपी गिरफ्तार
गरोठ थाना बीबीपरिसर में जानकारी देकर जिसमे के कब्जे से कुल 1070 लीटर विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 107000 (एक लाख सात हजार) रू व चोरी प्रयूक्त ट्रेक्टर कीमती 800000 ( आँठ लाँख) रूपये कूल मश्रुका कीमती 907000 रू0 (नो लाँख सात हजार) रूपये का जप्त किया गया ।
अनुराग सुजानिया (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक जिला मन्दसौर के निर्देशन में एवं महेन्द्र तारनेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (गरोठ) एवं फुलसिंह परस्ते, एस.डी.ओ.पी. गरोठ के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे संपत्ती संबंधी अपराधों की रोकथाम व धरपकड अभियान के तहत थाना गरोठ टीम द्वारा विघुत ट्रांसफार्मर आईल चोरी गेंग का किया पर्दाफाश । थाना गरोठ क्षेत्र मे लगातार हो रही विघुत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी की बढती घटनाओ देखते हूए टीम गठित कर आरोपीयो को चोरी करते रंगे हाथो पकडा ।
घटना का विवरण इस प्रकार है कि 17 मार्च थाना प्रभारी गरोठ को जर्ये मुखबिर सूचना मिली की गूराडिया नरसिंह मे साठखेडा रोड पर 06 लोग विघुत ट्रांसफार्मर से आईल चोरी कर रहै । मुखबीर द्वारा दी गई सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए निरीक्षक भुवान सिँह गौरे थाना प्रभारी गरोठ मय फोर्स के टीम गठित कर मुखबीर द्वारा बताये स्थान पर सूचना की तस्दीक एंव कार्यवाही हेतु रवाना हुए जो गूराडिया नरसिंह मे साठखेडा रोड पर लगी विघुत ट्रांसफार्मर के पास 06 लोगो को दिखाई दिए ।
,जो घेराबंदी कर दोनो तरफ से टीमो द्वारा दबीश दी गई। तो उक्त सभी व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे जो छ: लोगो को मौके पर मय माल ट्रांसफार्मर केन पाईप व पाना सहित पकडा । उपरोक्त बदमाशो से पूछताछ करते उनके द्वारा अन्य 06 विघुत ट्रांसफार्मर से भी आईल (तेल) चोरी करना बताया । जो आरोपीयो के द्वारा निंम्न अपराध घटीत करना बताया -क्र0अपराध क्रंमाकधारा घटना स्थल
मश्रुका1115/22 379 भादवि व 135 म0प्र0 विघूत बोर्ड अधिनियमसूखलाल का खेत गरोठ, पिपल्या जत्ति रोड किनारे ग्राम बोरखेडी दिंनाक 09.03.22 के 19.30 बजे 70 ली0 विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 7000 रू02,120/22,379 भादवि व 136,139 म0प्र0 विघूत बोर्ड अधिनियम अम्बाराम पाटीदार का खेत ग्राम कराडिया का खेडा दिंनाक 10.03.22 के 24.00 बजे 70 ली0 विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 7000 रू0121/22
379 भादवि व 136,139 म0प्र0 विघूत बोर्ड अधिनियम ग्राम देथली बूजूर्ग टाँवर के पास 10.मार्च के रात्रि 24.00 बजे,140 ली0 विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 14000 रू0,122/22379 भादवि व 136,139 म0प्र0 विघूत बोर्ड अधिनियम खजूरीरूण्डा रोड बर्डिया अमरा दिंनाक 08 मार्च के रात 23.00 बजे 140 ली0 विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 14000 रू05124/22 379 भादवि व 136,139 म0प्र0 विघूत बोर्ड अधिनियम सून्दर के कूए पर ग्राम पनवाडी दिंनाक 10.03.22 के 24.00 बजे130 ली0 विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 13000 रू06 125/22379 भादवि व 136,139 म0प्र0 विघूत बोर्ड अधिनियम खाल के पास ग्राम पनवाडी 07 मार्च के 24.00 बजे 400 ली0 विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 40000 रू0126/22,379 भादवि व 136,139 म0प्र0 विघूत बोर्ड अधिनियम साठखेडा रोड ग्राम गूराडिया नरसिँह 17 मार्च के 02.30 बजे 120 ली0 विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 12000 रू0सभी 06 आरोपीयो के द्वारा आईल घरो पर रखना बताया जो बेचने के लिए इकठ्ठा किया गया था तथा उपरोक्त आईल को ट्रेक्टर मे डीजल के स्थान पर ईधन के रूप मे उपयोग करना बताया । सभी आरोपीयो के घर से अलग अलग चोरी का कु ल 1070 लीटर विघुत ट्रांसफार्मर आईल तथा एक ट्रेक्टर व पाईप तथा नली कूल मश्रूका कीमती 907000 रू का जप्त किया गया ।गिरफ्तार मैं आरोपीयो के नाम :- 1. इश्वर पिता पर्वत मीणा उम्र 19 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ जिला मन्दसौर2. राकेश पिता राघूलाल मीणा उम्र 22 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ ,
- लालचन्द पिता कालुराम मीणा उम्र 24 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ ,4. राकेश पिता बालाराम मीणा उम्र 26 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ5. बाबूलाल पिता राघूलाल मीणा उम्र 28 निवासी ग्राम पिपल्या राजा थाना गरोठ जिला 6. सुनिल पिता पर्वतलाल मीणा उम्र 22 निवासी ग्राम नारिया बूजूर्ग थाना गरोठ जप्त मश्रुका :- कुल 1070 लीटर विघुत ट्रांसफार्मर आईल कीमती 107000 (एक लाँख सात हजार) रू व ट्रेक्टर कीमती 800000 (आठ लाँख )रूपये कुल कीमती जप्त मश्रुका 907000 ( नो लाँख सात हजार ) रूपये कार्यवाही में निरीक्षक बी0एस0 गोरे थाना प्रभारी गरोठ उनि0 भारत कटारा , सउनि आर एल कटारा,का0 प्रआर 194 दशरथ मालवीय , प्रआर0 424 सुनिल सिँह , का.प्रआर.47 चत्तर सिँह , काप्रआर0 644 देवेन्द्र सिँह आर.599 अनिल यादव , आर0 762 इरफान खान, आर0 873 पवन सागित्रा , आर. 765 गौरव सिंह सिकरवार व आरक्षक चालक 283 सुल्तान का सराहनीय योगदान रहा। चित्र ऑयल चोरी के आरोपी के साथ थाना प्रभारी एवम पुलिस की टिम।