कबीर मिशन समाचार, सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ
गरोठ – मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग म.प्र. शासन) के तत्वाधान में संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती व्याख्यान कार्यक्रम का आयोजन जनपद पंचायत संभाग गृह गरोठ में किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि व वक्ताओं के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर के जीवन दर्षन पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की शुरूआत मॉ संरस्वती तथा अंबेडकर जी के चित्र पर पूजन व माल्या अर्पण कर कार्यक्रम विधिवत शुरूआत की गई । जिसमे स्वागत भाषण विकासखण्ड समन्वयक आपसिंह चौहान द्वारा किया व कार्यक्रम की सक्षिप्त जानकारी दी गई । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नंदकिशोर धनोतिया शासकीय महाविद्यालय गरोठ के द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन का वर्णन ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों, नवांकुर संस्थाओं तथा सी.एम.सी.एल.डी.पी. के छात्रों व अन्य उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत रूप से समझाया जिसमें आपके द्वारा डॉ. साहब द्वारा जिस प्रकार से एक गरीब घर में जन्म लेने के बाद शुन्य से शिखर तक का रास्ता तय किया, देश गुलामियों की जंजीरों मे बंधा हुआ था ऐसी विपरित परिस्थितियों में तथा निम्न श्रेणी में होने के बावजूद देश व विदेश में शिक्षा प्राप्त कर अपने कुल व देश का नाम रोषन किया देश आजादी के बाद व देशके आजादी के पूर्व छुआछुत एक गंभीर समस्या थी परन्तु बाबा साहब के द्वारा 32 प्रकार की डिग्रीयॉ प्राप्त करना किसी संघर्ष से कम नहीं था आपके द्वारा बताया गया कि डॉ. साहब ने जिसमें एक लॉ की डिग्री भी थी डॉ. साहब के मन में बचपन से एक कसक थी में पढ़ लिखकर वकील बनूँगा अछूतों के लिए कानून बना लूंगा और छुआछुत को खत्म करूगा। ऐसा विचार भारत के प्रथम कानून मंत्री और भारत के संविधान के मुख्य कर्ताधर्ता डॉ. भीमराव अंबेडकर का है। द्वितिय वक्ता राजेन्द्र जी जैन अध्यक्ष लोक तंत्र सेनानी संघ मंदसौर के द्वारा अपने विचार व्यक्त किया गया जिसमें आपने बताया कि डॉ. साहब महु के एक साधारण परिवार में जन्म लेकर मेहनत के बल पर सफलता को प्राप्त किया आपने बताया कि देश की इतनी बडी जन संख्या को नियंत्रित व संचालित करने के व्यवस्था संविधान निर्माण के द्वारा दी गई है व अतुल्नीय हैं जिसमें डॉ. साहब का महत्वपूर्ण योगदान है। अंबेडकर जी ने जो काम हाथ में लिया था उस काम को पूर्ण करने का काम हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने जिम्मा लिया। जिस प्रकार से आज इस जनपद पंचायत सभाग्रह में लगभग सभी ग्राम पंचायतों के प्रस्फुटन प्रतिनिधियों के द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती व्याख्यान कार्यक्रम में पहली बार सहभागिता की गई उसी प्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर प्रस्फुटन समितियों के द्वारा डॉ. भीमराव जयंती मनाना चाहिए तथा बाबा साहब के विचारों को समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाना चाहिए इस प्रकार की में सभी प्रतिभागियों से अपेक्षा करता हॅू ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भगवानसिंह चंद्रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत गरोठ, राजेष सेठिया जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उमरावसिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष आदि द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में अपने विचार सांझा किया। भगवानसिंह चंद्रावत अध्यक्ष जनपद पंचायत गरोठ, राजेष सेठिया जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उमरावसिंह चौहान मण्डल अध्यक्ष, राजेन्द्र जैन लोक तंत्र सेनानी संघ मंदसौर मुख्य वक्ता नदंकिषोर धनोतिया प्राचार्य शा. महविद्यालय गरोठ जिनका स्वागत आपसिंह चौहान विकासखण्ड समन्वयक गरोठ, कमलेश कुमार चौधरी नंवाकुर संस्था, नंदकिशोर प्रजापति, मनीष सेठिया व चौथमल द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचानलन चंद्रशेखर शर्मा शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय द्वारा किया गया तथा आभार प्रकाश काशनिया द्वारा व्यक्त किया गया ।