राजगढ़

पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश के आह्वान पर आज दिनांक 14 अप्रैल 2022 को संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में पेंशन अधिकार संकल्प सभा का आयोजन किया गया

कबीर मिशन समाचार पचोर/ राजगढ़ देवेंद्र सिंह भिलाला

पचोर अंबेडकर पार्क बस स्टैंड मैं किया गया सभी पेंशन विहीन अधिकारी कर्मचारी द्वारा पुरानी पेंशन के संबंध में शपथ ली गई कि मैं पुरानी पेंशन विहीन अधिकारी /कर्मचारी भारतीय संविधान में आस्था रखते हुए शपथ लेता हूं कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा मध्यप्रदेश या समान विचारधारा वाले संगठन के आह्वान पर प्रथम नियुक्ति दिनांक से सेवा अवधि की गणना और वरिष्ठता के साथ पुरानी पेंशन बहाली के लिए तन मन धन से पेंशन का अधिकार प्राप्त करने के लिए सतत सहयोग एवं संघर्ष करूंगा /करूंगी मैं पुरानी पेंशन भी अधिकारी कर्मचारी शपथ लेता हूं कि संविधान द्वारा दिए गए मताधिकार का प्रयोग राजनीतिक दलों के प्रति मोह को त्याग कर अपने सम्मानजनक बुढ़ापे आर्थिक आत्मनिर्भरता भविष्य में शासकीय नौकरियों को सुरक्षित करने परिवार को सुरक्षा प्रदान करने और सेवानिवृत्ति पर सामाजिक सुरक्षा के लिए पुरानी पेंशन बहाली के समर्थन में करूंगा/ करूंगी।इस अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष *विनोद सक्सेना,* प्रदेश सदस्य *देवी लाल मालवीय,* ब्लॉक अध्यक्ष सारंगपुर *दिलीप मेहता,**मनीष शर्मा,*( शिक्षक)*शंकरलाल भारती,*( शिक्षक)*संतोष पच्चीसिया,*( शिक्षक) *मनोज वैष्णव,* (शिक्षक) *अनिल सक्सेना,*(शिक्षक) *बसंत सक्सेना,* (शिक्षक) *राजेन्द्र मेवाड़,*(शिक्षक) *रूपेन्द्र वर्मा,* (शिक्षक)*प्रदीप पालीवाल,*(सचिव) *कपिल सक्सेना,*(पटवारी) *लखन सुलानिया*(पटवारी) आदि उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts