मालवीय युथ फाउंडेशन द्वारा मां भारती के वीर सपूत एवं महान क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह जी के बलिदान दिवस पर उनके प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण।
मन्दसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना कि रिपोर्ट मो. 9301084625
आज ही के दिन 1940 में उन्हें माइकल ओ डायर की हत्या के आरोप में पेंटनविले जेल में फांसी दे दी गई थी. सरदार उधम सिंह का नाम भारत की आजादी की लड़ाई में पंजाब के क्रांतिकारी के रूप में दर्ज है. उनका असली नाम शेर सिंह था
और कहा जाता है कि साल 1933 में उन्होंने पासपोर्ट बनाने के लिए ‘उधम सिंह’ नाम अपनाया उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी मालवीय युथ फाउंडेशन सलाहकार अर्जुन सिंह मेहर ( पटवारी), युथ फाउंडेशन जिला अध्यक्ष सावन मकवाना, संरक्षक सुखपाल सिंह सिसोदिया, महिला विंग जिलाध्यक्ष विद्या मालवीय, जिला उपाध्यक्ष रणछोड़ जी ठेकेदार, तहसील अध्यक्ष विनोद मेहरा, पंकज कटारिया, कृष्णा परिहार (बी.आर. फाउंडेशन संस्थापक) मोहन जी राठौड़, देवीलाल केलवा, प्रभुलाल जी कटारिया, जगदीश जी मेहर, आदि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।