मंडला मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार
पेसा एक्ट के प्रावधानों से ग्रामीणजनों को अवगत कराने के उद्देश्य से 20 नवंबर से 3 दिसंबर तक चरणबद्ध रूप से विशेष ग्रामसभाओं का आयोजन किया जा रहा है। ग्रामसभाओं के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार पेसा एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए 23 नवंबर को बिछिया विकासखंड के धुतका, लुटिया, रेवथा, बीजेगांव, कछारी, अमझर, मगधा, जंगरिया एवं कन्हारीकला में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। निवास विकासखंड के हाथीतारा माल, आमादादर रैयत, हाथीतारा रैयत, गुदलड़े, तौरी, हरिसिघौरी रैयत, हरिसिंगौरी माल, कुसमी, थानमगांव, मलेहरी माल एवं रेडम में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। घुघरी विकासखंड के छतरपुर, टिकरिया, परसवाह, पिपरिया कला, भानपुर, लोधा, ईश्वरपुर, घुघरी, कूम्ही एवं इलाही में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार मवई विकासखंड के पंचायत मवई अतरिया, धनगांव माल, अंजनी, पिपरी रैयत, कोलमगहन, मझगांव, जमगांव, मेढा, घोंटा, नरहरगंज, खलौड़ी, चंदगांव, बर्रई, नंदराम, सारसडोली, भाड़ा, इन्द्री, अमवार, लालपुर, पखवार, मड़फा, चंदवारा रैयत, देवरीदादर, परसेल, टिकरिया, सोढ़ा, केवलारीकला एवं सिंघौरी में ग्रामसभा आयोजित की जाएंगी।
24 नवंबर को इन ग्रामों में होंगी ग्रामसभाएँ
पेसा एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराने के लिए 24 नवंबर को बिछिया विकासखंड के बिसनपुरा, भावाजर, कुम्हर्रा, रतनपुर, सुरहेला, ठोंढा, डीलवारा, उमरवाडा, औरई माल, मानिकपुर माल एवं काताजर में ग्रामसभा का आयोजन किया जाएगा। मवई विकासखंड के पंचायत अतरिया, धनगांव माल, अंजनी, जमगांव, घोंटा, सारसडोली, अमवार, पखवार, मड़फा, चंदवारा रैयत एवं सोढ़ा में ग्रामसभा आयोजित की जाएंगी। घुघरी विकासखंड के कण्ड्रा, ढेंको, कठईडीह, सलवाह, सुरेहली, गरैयापाण्ड, जोगीलुढिया, खमतरा एवं नैझर में ग्रामसभा आयोजित की जाएंगी। निवास विकासखंड के जंगलिया, झालपानी, मोहपानी, लुहारी रैयत, बस्तरी, उमरिया, रौसर, बस्तरामाल, भीखमपुर, बिसनपुरा, सुखरीसग्रामपुर, खरखरा एवं जलधरा में ग्रामसभा आयोजित की जाएंगी।