राजगढ़ 03 मार्च, 2023
अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन संस्थान भोपाल द्वारा जिले के चयनित 90 मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र का तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज जिला पंचायत के सभागार में कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित की अध्यक्षता में प्रारंभ हुआ।
प्रशिक्षण में जिला पंचायत, जिला शिक्षा विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, शहरी विकास अभिकरण, जल संसाधन विभाग, जल निगम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, कृषि विभाग, ई-गर्वेनेंस, राजस्व, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा, श्रम विभाग तथा लोक सेवा प्रबंधन सहित अन्य विभागों में संचालित योजनाओं की जानकारी जनसेवा मित्रों को दी जा रही है।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अक्षय तेम्रवाल, सी.एम. पेलो श्री विष्णु नारायण, श्री अंकुश सक्सेना भी उपस्थित रहे।