भिंड राजनीति

भिंड। कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में, एंडोरी सरपंच रचना ने ली सदस्यता, कहा पार्टी के लिए तन मन से करूंगी काम

बंटी गर्ग। कबीर मिशन समाचार जिला ब्यूरो चीप भिंड

मालनपुर/गोहद विकासखंड की ग्राम पंचायत एंडोरी की सरपंच रचना जाटव ने अब कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है l उन्होंने कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की l इस अवसर पर उनके साथ एक दर्जन सरपंचों ने पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी के लिए काम करने का संकल्प लियाl इस बीच एंडोरी सरपंच रचना ने मंच से कहा कि मेरा परिवार शुरू से ही कांग्रेस पार्टी का वोटर, सपोर्टर और समर्थक रहा है।

हमारी शुरू से ही कांग्रेस पार्टी की विचारधारा रही है हमारे रग-रग में कांग्रेस पार्टी बसी हुई है मैं अब कांग्रेस पार्टी की सदस्यता लेकर गोहद ही नहीं अपितु जिलेभर की विधानसभाओं में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करूंगी और तन मन से पार्टी के लिए समर्पित भाव से मेहनत करूंगी lरविवार को आदर्श वाटिका गोहद में ब्लॉक कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया।

जिसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह, मान सिंह कुशवाहा जिला अध्यक्ष कांग्रेश भिंड, विशिष्ट अतिथि वासुदेव शर्मा, प्रभारी कांग्रेस पार्टी भिंड, गोहद विधायक मेवाराम जाटव, देवाशीष जरारिया पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सम्मेलन में मौजूद रहे

और पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिए और आगामी होने जा रहे विधानसभा चुनावों में पार्टी को मजबूत बनाने रणनीति तैयार की गई कार्यक्रम में एंडोरी सरपंच रचना जाटव के साथ करीब एक दर्जन सरपंचों को नेता प्रतिपक्ष एवं लहार विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह एवं विधायक मेवाराम जाटव ने पार्टी की सदस्यता दिलाई और सरपंच रचना को मंच पर अपने साथ बिठाया

और कहा कि आप मन लगाकर पार्टी के लिए मेहनत करिए मुख्य अतिथि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि सभी लोग विधानसभा की तैयारी में जुट जाएं और एक सच्चे सिपाही की तरह मन लगाकर काम करे इस अवसर पर राघवेंद्र शर्मा प्रदेश सचिव मध्य प्रदेश कांग्रेस, आशीष गुर्जर अध्यक्ष ब्लॉक ब्कांग्रेश गोहद, डॉ धर्मवीर दिनकर, केशव देसाई, राजकुमार देशलहरा, संग्राम सिंह तोमर ब्लॉक अध्यक्ष मालनपुर कांग्रेश एवं पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Related posts