दतिया मध्यप्रदेश राजनीति

धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर की आवाज को कम कराने हिन्दू जागरण मंच ने एसपी को दिया ज्ञापन

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट
दतिया। धार्मिक स्थलों एवं मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर की आवाज को कम करवाने के लिए हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि विगत दिनों मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकरों की आवाज को सीमित डेसीबल में बजाने का आदेश जारी किया था।

मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों का निरीक्षण कर लाउडस्पीकरों की आवाज को सीमित डेसीबल में बजाने की कार्रवाई की थी। लेकिन कुछ समय बाद पुनः धार्मिक स्थलों और मस्जिदों पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाये जा रहे है। मंच के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के माध्यम से एसपी से शासन के नियमानुसार तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों पर कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन सौपने वालों में संगठन के जिला सयोंजक रवि शर्मा,सह सयोंजक नीरज शर्मा,प्रचार प्रमुख अंकित समाधिया,नगर सयोंजक प्रशांत सेन सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

About The Author

Related posts