कबीर मिशन सामाचार/राजगढ,
जिला संवाददाता,
राजगढ ! दिनांक – 08-04-2023 को USAID के सहयोग से M-RITE प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा ब्लॉक राजगढ़ के ग्राम पड़लीखाती मे बिश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत लोगो को अच्छे खान पान के बिषय मे जानकरी दी गई !
और साथ ही साथ बच्चो के टीकाकरण के सम्बन्ध मे विस्तार से चर्चा करते हुए ग्रामीण लोगो से खेल के माध्यम से टीकाकरण कार्ड के बिषय मे विस्तार से जानकारी दी गई ( (M. C. P. CARD ) ग्रामीण लोगो को कार्ड दिखा कर के बताया गया ! किस किस उम्र मे कौन सा टीका लगाया जाता है एवं उस टिके का क्या महत्त्व होता है और कौन सी बीमारी से टीका बचाता है !
टीकाकरण पर बिस्तार से चर्चा की गई एवं जिन्होंने कोरोना के तीनो टीका लगाकर के अपनी जिम्मेदारी निभाई है उन्हें तीनो टीको का सर्टिफिकेट दिया गाया ग्रामीण लोगो ने जानकारी साझा करने पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति का आभार ब्यक्त किया एवं ऐसे ही कार्य करते रहने की बात कही,
इस अवसर पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान, ब्लॉक समन्वयक राहुल पिपलोटिया, ग्राम सरपंच शिवनारायण, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रेखा पिपलोटिया, आशा कार्य करता शांति पिपलोटिया, एवं ग्रामीण लोग उपस्थित रहे !
More Stories
बहुजन समाज पार्टी ने कबीर जयंती को लेकर बैठक की
कमल कटारे बने मध्य प्रदेश आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष
दर्शन शर्मा की शिकायत पर पट्टे आबंटन का जांच प्रतिवेदन हुआ जारी
वीरू ने कहा पंचायत ने लीगल प्रक्रिया से जारी किए पट्टे, पंचायत को अधिक जानकारी