मंदसौर से कबीर मिशन समाचार पत्र संवाददाता भुवनेश्वर बोरना की रिपोर्ट ।
मंदसौर – कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभागृह में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने सभी जनपद सीईओ, नगर परिषद सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि शाम तक सभी सार्वजनिक स्थानों पर लाडली बहना योजना के अंतर्गत जितने भी आवेदन प्राप्त हुए हैं। उसकी सूची चस्पा करें। सूची को देखकर अगर कोई व्यक्ति आपत्ति दर्ज करना चाहता है, तो वह ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कर सकता है।
आगामी 10 मई से 25 मई तक जनसेवा अभियान का द्वितीय चरण शुरू होगा। इस अवधि में कोई भी अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर न जाए। इसके लिए आवश्यक तैयारियां अभी से शुरू करें। सीएम हेल्पलाइन के अंतर्गत प्राप्त शिकायतों का संतुष्टि पूर्वक निराकरण करें। जिला आपूर्ति विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि, सभी राशन दुकान सुबह से शाम तक खुली रहे। इस तरह की व्यवस्था बनाएं। अगर कोई दुकान नहीं खुलती है, तो उसके विरुद्ध कार्यवाही करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री आरपी वर्मा, एडिशनल एसपी श्री गौतम सिंह, सभी एसडीएम, सभी जिला अधिकारी मौजूद थे।