कबीर मिशन समाचार।
मल्हारगढ़। सोसाइटी घोटालों की खबर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं हाल ही में 2 महीने सोसाइटी बंद कर गरीब जनता को सिर्फ 1 महीने का राशन दिया गया 1 महीने का राशन घोटाला व पूर्व में कई महीनों का राशन घोटाला मल्हारगढ़ सोसाइटी के नाम पर दर्ज है हाल ही में कई टन चावल गरीबों को बांटने के लिए शासन की तरफ से सोसाइटी में आया लेकिन उसके बावजूद भी फिंगरप्रिंट मशीन में अंगूठा लगवा कर राशन को शो करवाया गया व गरीबों को सिर्फ गेहूं ही बांटा गया सूत्र बताते हैं कि मल्हारगढ़ सोसाइटी से बड़े पैमाने में चावल की कालाबाजारी होती हैं। कई सेल्समैन भी इस सोसाइटी से परेशान होकर अपनी जमीन व घर बार छोड़ चुके हैं। हाल ही में चल रही सोसाईटी यूं चलता है सोसाइटी मैं राशन का गपला जबकि शासन ने ऑनलाइन सभी सोसाइटी कर रखी है। जिससे घोटाला न हो सके उसके बावजूद भी कर्मचारी जनता के साथ इस तरीके से करते हैं धोखाधड़ी की धोखाधड़ी का कोई जवाब ही नहीं मशीन में नहीं निकलती है पर्ची हितग्राही जब राशन की दुकान पर राशन लेने पहुंचता है तो सबसे पहले हितग्राही को बड़ी मशक्कत से लाइन में लगना पड़ता है लाइन में लगने के बाद जब वह मशीन के पास पहुंचता है तो अपने पात्रता पर्ची की आईडी नंबर दर्ज करवाता है आईडी नंबर दर्ज करते ही मशीन राशन देने के लिए तैयार रहती हैं जब लगता है फिंगरप्रिंट तो 2 महीने का राशन मशीन पर शो होता है लेकिन गरीब जनता को यह कह कर टाल दिया जाता है कि आप पिछले महीने नहीं आए इसलिए 1 महीने का ही राशन दिया जाएगा क्या करें बिचारे गरीब जनता जो कहे कर्मचारी, उसी को सही मानकर चुपचाप 1 महीने का राशन लिए चले जाते हैं। यही पर हो जाता है बड़ा खेल सीधे 1 महीने का राशन कर्मचारियों के जेब में चला जाता है साथ ही गरीबों को दिए जाने वाले राशन की अलग-अलग चीजें जो मशीनों में पर्ची नहीं दिए जाने के कारण गरीब नहीं समझ पाता कि आखिरकार सेल्समैन ने किस तरह की धोखाधड़ी की है जबकि अगले महीने की 20 तारीख से पहले मशीन 2 महीने का राशन शो करती हे यदि कोई हितग्राही छूट भी जाता है या फिर कोई कारणवश नहीं आ पाता है तो शासन की तरफ से उन्हें 20 दिन का अवसर अगले महीने दिया जाता है इसी 20 दिन का फायदा उठाकर हो जाता है बड़ा खेल इसीलिए सेल्समैन अपनी मशीन से राशन की पर्ची निकालकर हितग्राही को नहीं देते। उच्च अधिकारियों व प्रदेश के वित्त मंत्री जी को मल्हारगढ़ सोसाइटी सोसायटी पर जांच के आदेश देना चाहिए संपूर्ण जांच करने के बाद दोषी लोगों पर कठोर कार्रवाई के आदेश देना चाहिए जिससे मल्हारगढ़ विधानसभा में प्रदेश के वित्त मंत्री की छवि को खराब करने वाले कर्मचारियों को सबक मिल सके। व मल्हारगढ़ सोसाइटी में हो रहे राशन घोटाले का पर्दाफाश हो सके। मल्हारगढ़ सोसाइटी में उच्च अधिकारी जांच करें तो कई कुंटल मूंग बरामद होंगे जो आज तक बच्चों को नहीं बाटे गये। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मूंग की बंदरबांट करने की भी है जल्दी तैयारी।