अभाविप राजगढ़ की ब्यावरा इकाई द्वारा आज खेलो भारत गतिविधि के माध्यम से पीजी कॉलेज ब्यावर में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें विशिष्ट अतिथि खेलो भारत गतिविधि अखिल भारतीय प्रमुख श्रीमान प्रदीप शेखावत जी उपस्थित रहे, आयोजन के विशिष्ट अतिथि श्री प्रदीप जी ने कहा खेलो भारत गतिविधि के माध्यम से आनंदमय सार्थक विधार्थी जीवन बनाने के लिए हमारे पारंपरिक खेलो के प्रति युवाओं की रुचि को बढ़ाना और युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है जिससे हमारे देश के युवा ऐसे ही पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करें|
“खेलेगा युवा जीतेगा भारत” , प्रतियोगिताओं मैं 50 मी छात्रा दौड़ में प्रथम स्थान शिवानी कुशवाहा द्वितीय स्थान सीमा गुर्जर तृतीय स्थान सुमन कारपेंटर ने हासिल किया 100 मी छात्रा दौड़ में प्रथम पायल कुशवाहा द्वितीय सीमा गुर्जर तृतीय शिवानी कुशवाहा रही 100 मी छात्र दौड़ में प्रथम स्थान श्री ओम दांगी द्वितीय स्थान गिर्राज रुहेला तृतीय स्थान नरेंद्र वर्मा एवं 200 मी छात्र दौड़ में प्रथम स्थान जितेंद्र मेवाडे द्वितीय स्थान गोविंद मेहर तृतीय स्थान अर्जुन यादव ने प्राप्त किया|
400 मी छात्र दौड़ में प्रथम गोविंद मेहर द्वितीय विकास यादव तृतीय जितेंद्र मेवाडे ने प्राप्त किया। वही पंजा लड़ाने में छात्राओं में प्रथम स्थान सुमन कारपेंटर एवं द्वितीय स्थान सुमन गुर्जर ने प्राप्त किया एवं छात्र में प्रथम स्थान सतीश प्रजापति एवं द्वितीय स्थान अरुण गुर्जर को मिला। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला राजगढ़ द्वारा खेलो भारत गतिविधि के माध्यम से पूरे वर्ष भर में पूरे जिले में ऐसे बहुत सारे कार्यक्रम किए जाएंगे ।।