मुरैना

थाना प्रभारी ने समझाएं हेलमेट के फायदे, नियम तोड़ने वालों के काटे चालान

कबीर मिशन सामाचार/मालनपुर,

मालनपुर/ मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद ठाकुर के निर्देशन में एवं बामोर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस दीपाली चंदेरिया के मार्गदर्शन में रिठौरा कला पुलिस ने हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार दोहरे ने चेकिंग अभियान चलाकर बाइक चालकों को समझाइश दी की आप लोग बाइक चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं जान है तो जहान है , दो पहिया वाहन चलाते समय ज्यादातर मौतें सिर में चोट लगने से होती हैंl

हेलमेट दुर्घटना के समय सिर में चोट लगने से बचाता हैl आप सभी लोग हेलमेट का प्रयोग करें जिससे आपकी जान की रक्षा होगी और हादसा होने के बाद गंभीर चोट नहीं आएगी थाना प्रभारी ने कार चालकों को भी हिदायत दी कि आप कार चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाएं पुलिस ने नियम तोड़ने वालों के चालान भी काटे और हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने के फायदे समझाएं

About The Author

Related posts