बंटी गर्ग पत्रकार
भिंड। अर्धरात्रि 12:30 बजे आप लोगों का उत्साह और उमंग शानदार है एवं आप लोगों के जज़्बे में भिंड की तासीर देखने को मिल रही है — उक्त विचार भिंड में खंडा रोड पर आयोजित जन आशीर्वाद यात्रा समारोह स्थल पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रखें। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने युवाओं के जज़्बे को सलाम करते हुए कहा कि आप जैसे और नोजवान युवा ही भारत माता की रक्षा करने के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं चूकते।
आपके जज्बे के आगे सिंधिया परिवार का मुखिया झुककर प्रणाम करता है। इस दौरान सिंधिया ने कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने ग्वालियर चंबल की भूमि के साथ वादाखिलाफी की, उसका परिणाम उन्हें भुगतना पड़ा एवं अभी रात के 12:30 बज रहे हैं आपके जज्बे ने एक बार फिर कांग्रेसियों को भी आधी रात को जागने से मजबूर कर दिया है। श्री सिंधिया ने कहा कि मेरी आजीअम्मा के समय से ही सिंधिया परिवार द्वारा भिंड के विकास को प्राथमिकता से सर्वोपरि रखा है एवं जनहित से कार्य करवा कर आपको समर्पित किए हैं।
सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस में दो भाइयों की जोड़ी को घर भिजवाकर भिंड मुरैना की धरती से कांग्रेस का पत्ता साफ करना है। इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी सभा को संबोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा की जाए विकास कार्यों को जनता के समक्ष रखा। इस दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वी डी शर्मा भी उपस्थित रहे।