कबीर मिशन समाचार जिला इंदौर।
इंदौर। इंदौर के एक निजी असपताल में उस वक्त हड़कम्प की स्थिति मच गई जब एक अघोरी बाबा अपनी डरावनी कार लेकर वहां पहुंचे… कार का डेकोरेशन इतना डरावना था कि उसे देखकर हर कोई हतप्रभ रह गया… कार के अंदर मानव खोपड़ियां व अन्य तंत्र क्रिया के सामान देखने के लिए लोगों की भीड़ अस्पताल में जमा हो गई… दरअसल, एक 27 वर्षीय अघोरी बाबा केदारनाथ से इंदौर के उक्त निजी अस्पताल इसलिए पहुंचे ताकि वह अपना लिंग परिवर्तन करवा सकें…
उनकी सफल सर्जरी भी हो चुकी है और वह करीब पांच दिनों तक डॉक्टरी निगरानी में रहेंगे… सर्जरी से पूर्व उक्त अघोरी बाबा ने मीडिया से कहा कि मुझे करीब सालभर पहले अर्द्धनारीश्वर बनने का सपना आया था… इससे पूर्व उनकी एक सर्जरी चेन्नई में भी हो चुकी है…
बाबा मूल रूप से दक्षिण भारत के बताए जाते हैं, लेकिन परिवार को त्यागने के बाद वे पहाड़ी मंदिरों और आश्रमों में रहने लगे… बाबा की उक्त सर्जरी प्लास्टिक कॉस्मेटिक एंड रिकंस्ट्रक्टिव सर्जन डॉ. अश्विनी दास ने की, जो करीब 5 घंटे चली..!