जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव
कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
कुशीनगर के तमकुही विकास खण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बरवा राजापाकड़ स्थित गेंदा सिंह स्मारक जूनियर हाईस्कूल के प्रांगण में स्व0 बाबू गेंदा सिंह के मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक सुरेन्द्र सिंह कुशवाहा, युवा नेता डा. पुनीत राय व सत्येन्द्र शुक्ला उर्फ गुड्डू शुक्ला के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पूजन अर्चन के उपरांत आधार शिला रखा गया। आयोजक डॉ. पुनीत राय नि.सलाहकार सदस्य- (कॉर्पोरेट मंत्रालय ) भारत सरकार ने बताया कि आज मूर्ति स्थापना हेतु भूमि पूजन किया गया जो मेरा सपना था, इसका अनावरण आगामी पन्द्रह नवम्बर को सैंतालीसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर किया जाएगा।
इस अवसर पर रहे मौजूद फाजिलनगर विधायक- सुरेन्द्र कुशवाहा,फाजिलनगर नगर पंचायत अध्यक्ष- शत्रुघ्न शाही,ग्राम प्रधान मुन्नीलाल कुमार,खुदरा अहिरौली के प्रधान अशोक पाल, प्रधान रामचंद्र राय,भाजपा नेता ब्यास राय, प्रबंधक व्यास वर्मा, पूर्व प्रधान रमाकांत सिँह,पूर्व प्रधान चंद्रभान राय,सुरेन्द्र नाथ राय,राजेश शाही, दिलीप राय, पूर्व प्रधान इंद्रजीत राय, प्रबंधक तुला नरायन राय,पारसनाथ शुक्ल,सत्येन्द्र उर्फ गुड्डू शुक्ला, पूर्व प्रधान नेपाली बाबा, गौरव सिँह, अविनाश राय, रजनीश राय,रमन राय, रमाकांत पाण्डेय, सुरेश यादव, अनवर अंसारी, अनिल कुशवाहा,सहित सैकड़ों लोग अधिक संख्या में मौजूद रहे।