दतिया आज गुरूवार को 29वीं बटालियन विशेष सशस्त्र बल दतिया में विदाई समारोह आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी वीरेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे उप निरीक्षक मलखान सिंह गुर्जर एवं सहायक उपनिरीक्षक कर्णाबहादुर के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
सेवानिवृत्त हो रहे इन दोनों अधिकारियों को पुलिस अधीक्षक एवं सेनानी मिश्रा द्वारा पुष्पहार, शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर इनको सम्मानित किया
और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।पुलिस अधीक्षक मिश्रा के द्वारा इन दोनों अधिकारियों के साथ आए उनके परिजनों से परिचय प्राप्त किया एवं सभी को मार्गदर्शन दिया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर दोनों सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों ने अपने सेवा काल के अनुभव सभी के बीच में साझा किये और सभी को अपनी ड्यूटी अच्छी तरह ईमानदारी से करने की सलाह दी।
इस अवसर पर वाहिनी के स्टेनो उप निरीक्षक कपिल शर्मा, मुख्य लिपिक रशीद खान, संतोष सेन, उप निरीक्षक अजय राय, सजल
विदुआ, जगदीश सिंह सहायक उप निरीक्षक नेमीचंद, राधा, अंजलि, सहायक, एम टी ओ हरदास सिंह उपनिरीक्षक महेश कुमार, समेत वाहिनी के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।