विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट जिला ब्यूरो चीफ विदिशा
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बामसेफ DS4 एवं बहुजन नायक सोती हुई कम को जगाने वाले , राजनीतिक रास्ता दिखलाने वाले बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी की जयंती के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय
विचार संगोष्ठी कार्यक्रम दिनांक 15 /03/2025 को डॉ.अंबेडकर ज्ञान मंदिर बिजली घर के सामने अहमदपुर रोड विदिशा में रखा गया जिसमेंमुख्य अतिथ परम सम्माननीय मनोज रजक जी जॉन प्रभारी सागर बसपा विशेष अतिथि
माननीय एड. हरिनारायण मौर्य जी जिला प्रभारी विधानसभा शमशाबाद विशेष अतिथि माननीय डॉ लखपतसिंह जी जिला प्रभारी विधानसभा सिरोंज विशेष अतिथि माननीय जबी उल्ला खान जी जिला प्रभारी विधानसभा कुरवाईविशेष अतिथि माननीय टीकाराम माट्साब जी
जिला प्रभारी विधानसभा विदिशा अध्क्षता माननीय रूपसिंह पहलवान जी जिला अध्यक्ष बसपा विदिशा महाराज सिंह दिवाकर जिला उपाध्यक्ष बसपा मा नाथूराम अहिरवार जिला महासचिव मा देनेश अहिरवार जिला सचिव एवं बहुजन
समाज पार्टी के पांचों विधान सभा से सभी बहुजन पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे मान्यवर कांशीराम साहब की कठोर प्रतिज्ञाऐ * आज के बाद मैं कभी घर नहीं जाउंगा मेरा अपना कोई घर नहीं है देश के 85 % गरीब, दलित, पिछड़ों
, अल्पसंख्यकों का घर ही मेरा घर है।आज से मैं सभी रिश्ते-नातों से मुक्त होता हूं मैं अपने किसी भी रिश्तेदार से कोई भी रिश्तेदारी नहीं निभाऊंगा क्योंकि अब सारा बहुजन समाज मेरा रिश्तेदार होगया है ।
मैं आजिवन अविवाहित रहुगां मैं अपने जीवन को अपने परिवार तक ही नहीं, बल्कि पुरे समाज को समर्पित कर रहा हूं क्योंकि मैं शादी के बंधन से बंधकर अपने समाज के लिएं कुछ नहीं कर पाऊंगा ।
मैं आज के बाद किसी भी सामाजिक समारोहों। जैसे जन्म मृत्यु विवाह आदि में सामिल नहीं होऊंगा ।
आज के बाद मैं कोई भी सामाजिक जिम्मेदारी नहीं निभाऊंगा क्योंकि अब मेरे पास समाज की जिम्मेदारी है।
मेने अपनी नौकरी छोड़नी हैं अब मैं कोई नोकरी नहीं जाउंगा ।
जब-तक बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर जी का देखा हुआ सपना साकार नहीं हो जाता, जब-तक मैं चैन से नहीं बैठूगां ।बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम साहेब 15 मार्च जयंती पर उन्हें सत् सत् नमन करता हूं उनके जन्म दिन पर विदिशा जिले का जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ