प्रगति और विकास के संकल्पों को लेकर विधायक चंदर सिंह जी सिसोदिया ने वृहद बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की।
कबीर मिशन समाचार पत्र सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ
जिला मंदसौर गरोठ तहसील कार्यालय में गरोठ_भानपुरा_विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों एवं आगामी योजनाओं की समीक्षा, प्रगति और विकास के हमारे संकल्पों को लेकर वृहद बैठक लेकर विस्तृत समीक्षा की। विभागीय अधिकारियों से अपेक्षा प्रकट की है कि हम एक टीम बनकर कार्य करें।
हमारी विधानसभा विकास की असीम संभावनाओं को समेटे हुए है। #दिल्ली_मुंबई_एक्सप्रेस_वे, गरोठ-उज्जैन फोरलेन, गांधीसागर का चीता प्रोजेक्ट हमारे सामने पर्यटन और औद्योगिक विस्तार के अवसर लेकर आए हैं। हम लक्ष्य बनकर कार्य करें तो प्रदेश और देश के नक्शे पर हमारी विधानसभा उभर सकती है।
सिंचाई योजनाओं के माध्यम से खेतों को मिलने वाला चंबल जल किसानों की आर्थिक उन्नति के नए द्वार खोलने को तैयार है। संतरे, पान आदि की फसलों को लेकर हम बहुत काम कर सकते हैं।अधिकारियों को साथ ही दिशा निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं का सहूलियत से आमजन को लाभ मिले, यह हमारा कर्तव्य है
और इसे इतनी ही सजगता से किया जाना चाहिए।यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के नेतृत्व में हम हमारी विधानसभा को प्रदेश में विकसित विधानसभा बनाएं, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।