उत्तरप्रदेश देश-विदेश

शौचालय करने गए पोखरे में डूबने से एक 58 वर्ष व्यक्ति की मौत।

कप्तानगंज के तहसीलदार ने कहा अगर पोखर में डूबने से मौत हुआ होगा तो पीएम रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष दिया मिलेगा।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला में आज दिनांक 8 अक्टूबर को ग्राम सभा लाला छपरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार को पोखरा में डूबने से एक लगभग 58 वर्ष व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लाला छपरा टोला भटवालिया निवासी नरेश राजभर पुत्र रामवृक्ष उम्र लगभग 58 वर्ष रविवार को अपराध लगभग 2:00 बजे के करीब घर के पास स्थित पोखरे के किनारे शौचालय करने गए और पोखरे में ढुलक तथा देखते ही गहरे पानी में चले गए काफी प्रयास के बाद उनको बाहर निकाला गया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी नरेश फालिस लकवा बीमारी से पीड़ित थे नरेश अपने पीछे पत्नी अगिया और चार बेटे और एक बेटी को छोड़कर चले गए जो की तीन बेटे और एक बेटी की शादी हो चुकी है। सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार कप्तानगंज कृष्ण गोपाल त्रिपाठी ने इस संबंध में बताया कि पोखरे से सब को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री आपदा के तहत सहायता राशि इनको दी जाएगी इस दौरान हल्का लेखपाल संगम प्रसाद, पूर्व जिला पंचायत अरुण सिंह, हरिलाल कुशवाहा अनिरुद्ध शर्मा, अश्वनी सिंह, सोनू मिश्रा, पप्पू राजभर, अरविंद, रतन, सत्यम, सहित तमाम गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts