जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
रामपुर भाट निवासी आफताब आलम पुत्र जमालुद्दीन ने रामकोला पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते चार दिसंबर को मेरे लड़के को लक्ष्मीगंज के कुछ युवक मारे पिटे और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किये जिस पर रामकोला पुलिस ने तहरीर पर छः ज्ञात और चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर चार को हिरासत में लेकर जेल भेज दी।
रामकोला थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर भाट निवासी आफताब आलम पुत्र जमालुद्दीन ने रामकोला पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि बीते चार दिसंबर को मेरा लडक़ा अब्दुल फ़हद उम्र 15 वर्ष व सहरेआज पुत्र मुस्तफा निवासी लाला छपरा , पंचायत भवन रामपुर भाट से नितिन मद्देशिया पुत्र बबलू निवासी लक्ष्मीगंज, आदित्य सिंह पुत्र अज्ञात देवरिया बाबू, आर्यन सिंह उर्फ़ राजा पुत्र विनोद निवासी खोटही, अर्जुन, युवराज, चंदन इनके आलावा चार अज्ञात लोग मेरे लड़के व सहरे आज को रिवाल्वर दिखाकर घुड़की घमकी देते हुए सहजौली पोखरे पर चले गये प्रार्थी के लड़के व सहरेआज को उपरोक्त लोग बंधक बना कर
हाथ पैर बाध कर कपड़ा उतार कर गाली दिए मारे पिटे तथा घुड़की धमकी दिए आफताब के तहरीर पर रामकोला पुलिस ने छः ज्ञात और चार अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा धारा 147,323,504,506,343 के तहत दर्ज कर लिया है । इस संबंध में रामकोला के थाना प्रभारी राजू सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर चार को गिरफ्तार किया गया है।