कबीर मिशन समाचार/- राहुल मेहर 8463011225
सुवासरा/- आज दिनांक 08/03/2022 को सुवासरा में भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी के द्वारा तहसीलदार महोदया व थाना प्रभारी महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया।
गत दिनों (06/03/2022)को टोकड़ा,थाना क्षेत्र-सुवासरा में असामाजिक तत्वों द्वारा रोड़ के किनारे,शासकीय भूमि पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन व संविधान निर्माता डॉ भीमराव जी अम्बेडकर का फोटो व नाम लिखा हुआ!
सीन बोर्ड रस्सी से बांधकर ट्रैक्टर द्वारा घसीटकर गांव के बाहर फेंक दिया गया था।जिससे हमारी संवैधानिक भावना आहत हुई।सूचना मिलते ही मामले को तुरन्त संज्ञान में लेकर भीम आर्मी के द्वारा कड़ा आक्रोश जताने पर पुलिस प्रशासन के द्वारा असामाजिक तत्वों पर नामदर्ज रिपोर्ट लिखी गई व उक्त घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर को जप्ती में लिया गया।
ज्ञापन देने के बाद 7 दिवस का अल्टीमेटम दिया गया है। जिसमें चेतावनी दी गई कि जिन लोगो ने सीन बोर्ड को उखाड़ा है वो लोग पुलिस प्रशासन के साथ आकर उसी जगह बोर्ड को ससम्मान पुर्नस्थापित करें।अन्यथा भीम आर्मी की प्रदेश टीम के द्वारा सीन बोर्ड को लगाया जाएगा।