रिपोर्टर योगेश गोविन्दराव तहसील संवाददाता कप्तानगंज कुशीनगर। रामकोला,
कुशीनगर ।रामकोला थाना क्षेत्र के देवरिया बाबू निवासी रमेश सिंह पुत्र स्व0 समरजीत सिंह उम्र 55 वर्ष की शुक्रवार की सुबह ट्रेन के चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी मिली है कि शुक्रवार की सुबह देवरिया बाबू खादर टोला के पास स्थित अपना खेत देखने गए थे।
साइकिल एक किनारे रखकर खेत देखने के बाद लौट रहे थे कि उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए। जिससे रमेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्वजनों ने बताया कि पांच वर्ष से उनके दिमाग का दवा भी चल रहा था और आज ही डाक्टर के यहां दिखाने के लिए पर्ची भी लगाया गया था।
घटना की सूचना मिलते ही आरपीएफ कप्तानगंज के दरोगा रणजीत सिंह और लक्ष्मीगंज चौकी इंचार्ज राजेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और पंचनामा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान जेब मे रखें आधार कार्ड से हुई। स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है तथा सदमें में है।
More Stories
कुशीनगर। चैत्र रामनवमी पर लगा विशाल मेला
बहरीन में कमाने गए अचानक तबियत बिगड़ने से निधन हो गया
करतहा देवी जंगली भवानी के दरबार चैत्र रामनवमी पर लगा विशाल मेला