उत्तरप्रदेश देश-विदेश

बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत।

बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत पिडारी भोदसी निवासी ध्रुप कुशवाहा का 21 वर्षीय पुत्र विशाल रामकोला उपकेन्द्र में संविदा पर बतौर लाइनमैन कार्यरत था। मंगलवार को भोर में आये हुए आंधी तूफान में उपकेंद्र के सिंगहा फीडर की आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई थी। कार्य करने वाले कई लाइनमैन पूरे दिन परेशान रहे। इसी दरम्यान शाम करीब 7 बजे विशाल सिंगहा फीडर के गांव सपहा के टोला हुड़वा कुर्मिटोला में लगे ट्रांसफार्मर में आई गड़बड़ी ठीक करने गया। विशाल ट्रांसफार्मर पर चढ़कर जैसे ही तार को पकड़ा ही था कि वह करंट की चपेट में आ गया। वह वहां से नीचे गिर गया। आनन फानन में उसे रामकोला सीएचसी लाया गया जहां से विशाल को मरणासन्न अवस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पिता ध्रुप कुशवाहा की तहरीर पर पुलिस ने उपकेंद्र के अवर अभियंता पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएचओ विनय कुमार सिंह पूरी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने एसडीएम कप्तानगंज से वार्ता कर आर्थिक सहायता दिलवाने के आश्वासन भी दिलाया। एसएचओ ने आक्रोशित ग्रामीणों व विशाल के परिजनों को समझा बुझाकर अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। इतना ही नहीं शव के साथ कप्तानगंज रामजानकी घाट तक गए। इस संबंध में एसएचओ विनय कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कर कार्रवाई होगी।


        

About The Author

Related posts