उत्तरप्रदेश शिक्षा

शिव दुलारी देवी दलडपट शाही महिला महाविद्यालय में सप्त दिवसीय रानी लक्ष्मीबाई का कार्यक्रम हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर में आज दिनांक 28.फरवरी को शिव दुलारी देवी दल डपट शाही महिला महाविद्यालय रामकोला कुशीनगर में। राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर (रानी लक्ष्मीबाई )के अंतर्गत दूसरे दिन स्वास्थ्य परिचर्चा पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री मारुति सिंह ने स्वयं सेविकाओं को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में बताया कि। स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आयाम होता है दिनचर्या पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि श्रीमती नीतू सिंह ने स्वास्थ्य पर चर्चा करते हुए बताया कि ढेर सारे फलों सब्जियों और सबूत अनाज के साथ संतुलित कम वसा वाला आहार ले। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ .मनीषा सिंह ने स्वस्थ रहना कितना महत्वपूर्ण है इस बात पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्तागण श्री पंकज प्रताप राव, सुष्मिता राव, विक्की चौधरी, फातिमा अंसारी, व स्वयं सेविकाएं उपस्थित रही ।

About The Author

Related posts