क्राइम दतिया देश-विदेश मध्यप्रदेश रोजगार

अवैध पेट्रोल, डीजल विक्रय पर गठित दल द्वारा कार्यवाही की गई

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया कलेक्टर संदीप माकिन द्वारा पेट्रोलियम एसोसिएशन के ज्ञापन पर कार्यवाही करते हुए जिले में अवैध पेट्रोल, डीजल विक्रय पर कार्यवाही करने हेतु दल का गठन किया गया था। कलेक्टर संदीप माकिन के निर्देशन में गठित दल द्वारा उनाव स्थित मामा कोल्डड्रिक्स के संचालक रामकुमार तिवारी पुत्र सीताराम तिवारी उम्र 56 वर्ष तरगुंवा रोड़ उनाव से लगभग 100 लीटर डीजल और 45 लीटर पेट्रोल का अवैध भण्ड़ारण पाया गया। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 14000 रूपये है।

जांच में पाया गया है की संबंधित व्यक्ति पेट्रोल 97 रुपये में खरीदता था और उसे 100-105 रूपये मे बेचता था साथ ही डीजल को 88 रूपये मे खरीदता था। और उसे 94 रूपए मे बेचता था।उक्त व्यक्ति पर अवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् कार्यवाही कर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

उक्त दल ने पाया की अवैध रूप से ईंधन की बिक्री कर रहे विक्रेताओं के पास कोई भी सुरक्षा के इन्तेजाम नहीं थे ऐसी स्थिति में आगजनी जैसी दुर्घटनाएं होने की संभावना अधिक बन जाती है। गठित दल में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दतिया, नायब तहसीलदार वृत्त उनाव, जिला आपूर्ति अधिकारी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, उनाव थाना प्रभारी एवं अन्य पुलिस बल के कर्माचारी उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts