सीहोर

सिहोर- आदिवासियों को पट्टा वितरण में हुआ भारी भ्रष्टाचार – पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह

कबीर मिशन समाचार/राजगढ,

संजय सोलंकी की रिपोर्ट 9691163969,

सीहोर/भेरूंदा। बुधवार को भेरुंदा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार को दिग्विजय सिंह आदिवासी वनाधिकार पट्टों को लेकर भैरूंदा पहुंचे। वही पर दिग्विजय सिंह कहा की मध्यप्रदेश में कर्ज प्रति व्यक्ति 45 हजार रुपए तक पहुंच चुका है। जिस समय मैं सरकार में था तब प्रदेश पर महज 23 हजार करोड़ का कर्ज था, लेकिन यहीं कर्ज साढ़े तीन लाख करोड़ पहुंच चुका है। शिवराज सिंह चौहान प्रतिमाह 15 से 20 हजार करोड़ का कर्ज लेकर खुलेआम भ्रष्टाचार करवा रहे हैं।

प्रदेश में काम अधूरे पड़े हैं ओर सभी योजनाओं के फंड को डायवर्ट कर लाड़ली बहना योजना में खर्च किया जा रहा है ये बातें बुधवार को राज्यसभा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने नगर के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।बुधवार को दिग्विजय सिंह आदिवासी वनाधिकार पट्टों को लेकर भैरूंदा पहुंचे। यहां उन्होंने सोना पैलेस में कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद पैदल मार्च निकालकर एसडीएम को ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के लिए लाए गए बजट में से 30 करोड़ रुपए सिर्फ प्रचार प्रसार पर खर्च कर दिए हैं।

कर्नाटक में भाजपा की सरकार 40 फीसदी कमीशन लेकर काम करती थी, लेकिन मध्यप्रदेश में यह 50 फीसदी हो चुका है। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आरोप लगाया कि उनके राज में बिना कमीशन के कोई काम नहीं होता।1200 से 1500 रुपए तक के थमाए जा रहे बिजली के बिल सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार में जिन परिवारों का बिल 100 रुपए प्रतिमाह आता था आज उन्हें 1200 से 1500 रुपए के बिल थमाए जा रहे हैं। सिंह ने कहा कि अपने आपको किसान हितैषी बताने वाले सीएम के राज में किसान मूंग के भुगतान के लिए तीन माह से परेशान हैं।

भाजपा के नेताओं के वेयर हाऊसों पर मूंग में मिलावट की गई। मामला उजागर हुआ तो वेयर हाउसों को ब्लैक लिस्टेट करने के बाद उन्हें बहाल कर दिया गया। बच्चों को देने के लिए स्कूटी भी तय कीमत से अधिक दामों पर सरकार खुद खरीदकर भ्रष्टाचार कर रही है।

About The Author

Related posts