क्राइम नरसिंहपुर मध्यप्रदेश शिक्षा

अखिर कब होगी गबन के आरोपियों पर एफ आई आर और कितनी लम्बी चलेगी जाच लाखो के गबन का हैं मामला

अखिर कब होगी गबन के आरोपियों पर एफ आई आर और कितनी लम्बी चलेगी जाच लाखो के गबन का हैं  मामला

नरसिंहपुर। शिक्षा विभाग और शिक्षक जिनके उपर मानव समाज के साथ छात्रों के भावी भविष्य के स्वर्णिम निर्माण का दायित्व होता हैं अगर इस मंदिर के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी ही पथ भ्रष्ट हो जाए तब ज्ञान की बात बेमानी ही होगी बी इ ओ कार्यालय चीच ली मे कई लाखो के गबन मामले की बीस दिनों से जाच पड़ताल चल रही हैं।

पर अभी तक किसी भी अधिकारी, कर्मचारी जिम्मेदार पर एफ आई आर न किया जाना बड़े संदेह को जन्म देता चीचली शिक्षा विभाग कार्यालय मे ट्रे जरि टीम के मुख्य अधिकारी ने 12 लाख के लगभग प्रथम द्रष्टव्य गबन किए जाने की पुष्टि की थी और यह भी कहा था कि सघन छान बीन के बाद आंकड़ा बड भी सकता है 2018 से लेकर आज तक बी इ ओ हर महीने शिक्षक के द्वारा दिये जाने बाले वेतन पत्रक का मिलान नहीं करते क्या केश बुक मे उन शिक्षकों के नाम नहीं लिखे जाते जिनके खाते मे राशि जाती हैं ओर लिखा जाता है तो विकास खंड शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षर नहीं होते हैं।

और यदि हस्ताक्षर होते हैं तो फिर क्या नहीं पकड़ा गया या फिर सब जिम्मेदार पद पर बेठे अधिकारियों की मिलीभगत से हुआ है जाच टीम के द्वारा की जा रही जाच को पूरा एक महिने होने जा रहा है क्या जाच पूरी नहीं हो पाई या फिर कोई ओर बात है जो अभी तक मामला दर्ज नहीं कराया जा रहा है या भ्रष्टों को किसी का संरक्षण मिलने के चलते बचाने का प्रयास किया जा रहा हैं पूर्व सहित दो दिन पहले आई टीम का अभी तक कोई निष्कर्ष पर न पहुचना संदेह को जन्म देता है मान ,मप्र शासन के स्कूली शिक्षा मंत्री जी से निवेदन है कि जाच की सत्यता क्षेत्र की जनता जाना चाहती है दोषी लोगों को दंड मिलना चाहिए ताकि कोई भविष्य में इसी हरकत ना करे।

बद्री प्रसाद कौरव जिला अध्यक्ष मप्र अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला नरसिंहपुर एवं जनरल सेकेट्ररी मप्र ऑल इंडिया बेक वर्ड क्लासेस फेडरेशन मप्र

About The Author

Related posts