देवास मध्यप्रदेश समाज

महाराणा प्रताप की 482 वीं जयन्ती पर राजपूत समाज ने निकाली भव्य स्वाभिमान यात्रा, चल समारोह में पारम्परिक वेशभूषा में शामिल हुए समाजजन

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़
पवन परमार
जिला देवास

सोनकच्छ। वीर प्रतापी राजपूतों की आन-बान-शान और शौर्य के प्रतीक अमर स्वाभिमानी कर्मवीर पराक्रमी श्री महाराणा प्रताप सिंह की 482 वीं जयन्ती के अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी नगर में गुरुवार को तहसील सोनकच्छ के समस्त राजपूत सरदारों द्वारा सायं 4:30 बजे ठाकुर सेरी स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर से एक भव्य स्वाभिमान यात्रा निकाली गई ।

यात्रा परंपरागत मार्गों से होती हुई महाराणा चौक स्थित महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पूजन अभिषेक तथा माल्यार्पण कर समाप्त हुई। यात्रा में सबसे आगे बैंड पर धार्मिक व देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां चल रही थी। एक सुसज्जित बग्घी पर महाराण प्रताप जी का विशाल चल चित्र रखा गया। यात्रा में सभी राजपूत सरदार अपनी पारंपरिक वेषभूषा में शामिल हुए। जिसके बाद एक निजी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में वर्ष 2022 में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम श्रेणी (75%) उत्तीर्ण राजपूत समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानीत किया गया। यात्रा पश्चात समाज द्वारा स्नेहभोज का आयोजन किया।

यात्रा का मार्ग में ब्राह्मण समाज सेंगर परिवार वैश्य महासम्मेलन युवा बलाई समाज समिति सकल दिगम्बर जैन समाज अखिलेश अग्रवाल मित्र मंडल सज्जन सिंह वर्मा एवं कांग्रेस कार्यकर्ता महावीर जैन मार्केट जयपाल चौधरी मित्र मंडल सेंधव राजपूत क्षत्रिय समाज सिसोदिया परिवार खरपड़ी एमटी ग्रुप सांवेर द्वारा स्वागत द्वार बनाकर पुष्पवर्षा कर व विभिन्न खाद्य सामग्रियों का वितरण कर जोरदार स्वागत किया गया। सुरक्षा के दृष्टिगत थाना प्रभारी नीता देअरवाल व पुरी टीम ने मौर्चा सम्भालते हुए यात्रा में उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts