भोपाल मध्यप्रदेश

एनसीसी के बाद अब एमसीयू में पढ़ाया जाएगा एनएसएस : प्रो. केजी सुरेश

कबीर मिशन समाचार। राजकुमार 7089513598

भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय ने नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के बाद अब राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) को जेनरिक इलेक्टिव क्रेडिट कोर्स के रूप में शामिल कर लिया है। इसको लेकर हुई बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत एनएसएस का कोर्स पाठ्यक्रम में शामिल किया गया गया है। विद्यार्थी अब पत्रकारिता के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम चलाएंगे।

इसके लिए विश्वविद्यालय बिसनखेड़ी स्थित अपने नये परिसर के आसपास के गांवों को भी गोद लेगा। एनएसएस और पत्रकारिता के साझा उद्देश्य हैं, इस पाठ्यक्रम से विद्यार्थियों में व्यक्तित्व विकास होगा।पाठ्यक्रम के बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक में बाहरी विषय विशेषज्ञ के रूप में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अनंत कुमार सक्सेना और कार्यक्रम अधिकारी मुक्त इकाई श्री राहुल सिंह परिहार एवं विश्वविद्यालय की ओर से कुलसचिव प्रो. अविनाश बाजपेई एवं डीन एकेडमिक प्रो. पी. शशिकला शामिल रहीं। बैठक में पाठ्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

वहीं, पाठ्यक्रम के समन्वयक डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या ने बताया कि यह कोर्स 5 क्रेडिट का होगा और स्नातक के विद्यार्थी जेनरिक इलेक्टिव के रूप में ले सकेंगे।

About The Author

Related posts