आष्टा। पूरे रमजान माह में रोजे रखकर मुस्लिम धमार्वलंबीजन दुआ और इबादत करते है। माह के अंतिम दिन चांद निकलने के बाद सभी ने एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।
आज अलीपुर स्थित ईदगाह एवं नगर की प्रमुख मस्जिदों पर बड़ी संख्या में मुस्लिम धमार्वलंबीजन पहुंचे और ईद की मुख्य नमाज अदा की। ईदगाह पर शहर काजी जनाब फजले बारी आरिफ की उपस्थिति में मुफ्ति लईक साहब द्वारा नमाज अदा कराई गई।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ईदगाह पहुंचे, जहां नमाज अदा करने के पश्चात्् शहरकाजी जनाब फजले बारी आरिफ साहब सहित मुस्लिम समाज के वरिष्ठजनों को गले लगाकर ईद की बधाई दी। यह त्यौहार भाईचारे की
भावना को मजबूत बनाता है तथा करुणा-भाव और दान की प्रवृत्ति को अपनाने का संदेश देता है। ईद का पर्व हमारे समाज में उम्मीद, सद्भाव और दयालुता की भावना को बढ़ाए। यह पर्व सभी के जीवन में शांति, समृद्धि और खुशियां लेकर आए तथा सबके दिलों में नेकी के रास्ते पर आगे बढ़ने के जज्बे को मजबूत करे।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार, पार्षद हिफज्जुर्रहमान भैया मियां, डाॅ. सलीम खान, कमलसिंह चैहान, मेहमूद खान, इदरीस मंसूरी, सलीम ठेकेदार, मुन्ना चक्की, रमेशचंद्र मालवीय, इरशाद अंसारी, जुनैद अंसारी सहित बड़ी संख्या में मुस्लिमजन मौजूद थे।