नीमच

नीमच के युथ आइकन के रूप में अजय सेन व सुरेन्द्र सिंह ने “यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव” इंदौर में की सहभागिता

कबीर मिशन समाचार।

रामेश्वर नागदा
नीमच।भारत का सबसे बड़ा वैचारिक महाकुंभ दो दिवसीय यंग थिंकर्स कॉन्क्लेव का आयोजन 29 व 30 अक्टूबर को डेली कालेज इंदौर में यंग थिंकर्स फोरम द्वारा किया गया।जिसमे नीमच जिले से युथ आइकन के रूप में यंग अचीवर्स अजय सेन (डीकेन) व सुरेन्द्र सिंह देवड़ा (आंतरीमाता) ने सहभागिता की।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,प्रज्ञा प्रवाह के राष्ट्रीय सयोंजक जे.एन. नन्दकुमार,इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया।देश के विभिन्न राज्यो से चयनित चिंतनशील 350 युवा भाग लेंगे एवं प्रबुद्ध वक्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे।दो दिवसीय इस कॉनक्लेव में कई समांतर सत्र होंगे जिसमे आमंत्रित विचारक एकेश्वरवाद के मूल सिद्धान्त,वर्तमान सन्दर्भ में प्रोस्टेट कल्चर फ़ेक नैरेटिव बिल्डिंग और भारतीय ज्ञान परम्परा जेसे विषयो पर चिन्तन की गूंज इस आयोजन में सुनाई देगी।जिसमे सवांद के लिए प्रख्यात विद्वान एसके श्रीवास्तव,सौम्या देव,न्यूज एंकर अमन चोपड़ा,प्रसिद्ध वैज्ञानिक आनन्द रंगनाथन,शतावधानी आर्य गणेशन,राहुल रोशन जैसी हस्तिया आयोजन में उपस्थित रहेगी।

About The Author

Related posts