नीमच

बघाना रेल्वे फाटक पर ओवरब्रिज के लिए विधायक परिहार, सेतू निगम विभाग एवम अन्य अधिकारियों का संयुक्त निरीक्षण

कबीर मिशन समाचार

नीमच।आज बघाना रेल्वे फाटक पर बनने वाला ओवरब्रिज का निरीक्षण विधायक दिलीप सिंह परिहार, सेतु विभाग के अधिकारियों द्वारा किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा, नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार, एसडीएम ममता खेड़े, मंडी सचिव सतीश पटेल व सेतु विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के अग्रवाल व अन्य अधिकारी उपस्थित होकर ओवरब्रिज के लिए निरीक्षण किया। वही नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार द्वारा बताया गया कि नीमच से बघाना व राजस्थान जाने के मार्ग पर जल्द ही विकास कार्य शुरू किया जा रहा है। प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान द्वारा 38 करोड़ की लागत से बनने वाले बघाना फाटक ओवरब्रिज की मंजूरी पूर्व में ही दे दी गई थी। जिसका आज सभी ने सयुक्त निरीक्षण किया है। रेलवे डीआरएम से सांसद जी और मैंने चर्चा की थी और रेलवे की ओर से स्वीकृति मिल गई है। अब सेतु निगम द्वारा शीघ्र ही कार्य प्रारंभ करवा दिया जाएगा। जिसका लगभग 2 साल में कार्य पूरा हो जाएगा।

About The Author

Related posts