बुधनी विधानसभा क्षेत्र के 2,76,397 मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 13 नवम्बर को मतदान होगा।
उप निर्वाचन के लिए बुधनी विधानसभा क्षेत्र में कुल 363 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिन पर मतदान होगा। बुधनी विधानसभा उप निर्वाचन के लिए 1597 मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इसके साथ ही 45 सेक्टर ऑफिसर/कार्यपालिक मजिस्ट्रेट, 45 सेक्टर अधिकारी पुलिस तथा 05 फ्लाइंग स्कवॉड दल बनाए गए हैं।बुधनी विधानसभा क्षेत्र में इतने मतदाता बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता, 1,33,280 महिला मतदाता तथा 06 अन्य मतदाता तथा 194 सर्विस मतदाता हैं।
बुधनी विधानसभा क्षेत्र में 18-19 वर्ष आयु के 4048 मतदाता हैं। इसी प्रकार 20-29 वर्ष आयु के 67562 मतदाता, 30-39 वर्ष आयु के 73300 मतदाता, 40-49 वर्ष आयु के 55064, 50-59 वर्ष आयु के 38572 मतदाता, 60-69 वर्ष आयु के 23076 मतदाता, 70-79 वर्ष आयु के 10809 मतदाता, 80-89 वर्ष आयु के 3491 मतदाता, 90-99 वर्ष आयु के 644 मतदाता तथा 100-109 वर्ष आयु के 38 मतदाता हैं। जो अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।