मध्यप्रदेश राजनीति

खूब मन लगाकर पढ़ाई करें सभी विद्यार्थी- मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग, मंत्री श्री डंग ने विद्यार्थियों के साथ किया मध्यान्ह भोजन।

कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।
सिहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

सिहोर: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग जिला मुख्यालय स्थित पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के पश्चात मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग सहित अनेक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने शासकीय प्राथमिक, माध्यमिक शाला रफीकगंज में विद्यार्थियों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इस दौरान विधायक श्री करण सिंह वर्मा, विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रिंस राठौर, श्री जसपाल अरोरा सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम सभी देश को आजाद कराने वाले उन सभी वीर शहीदों नमन करते हैं, जिन्होंने देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। शहीद भगत सिंह, रानी लक्ष्मीबाई, चन्द्रशेखर आजाद जैसे वीर क्रांतिकारी सदैव ही हमारे प्रेरणा स्त्रोत रहेंगे। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से कहा कि खूब मन लगाकर पढ़ाई करें। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक है इसलिए पढ़ाई के समय पर पढ़ाई और खेल के समय पर खेल गतिविधियों में भाग ले। उन्होंने कहा कि अपनी दिनचर्या को बनाकर उसके अनुसार सभी कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुबह जल्दी उठकर सबसे पहले अपने माता-पिता और गुरुजनों को प्रणाम कर अपने दिन की शुरूआत करें।

मंत्री श्री हरदीप सिंह डंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात काम करते है। लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना जैसी अनेक योजनाओं से बेटियों एवं महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के साथ ही उन्होंने महिलाओं को समाज में सम्मान भी दिलाया है। उन्होंने कहा कि आज लाडली बहन योजना से महिलाएं अपनी सभी आवश्यक जरूरतों को पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि लाडली बहना योजना की राशि को बढ़ाकर 3000 रूपए तक किया जाएगा। इसके साथ ही किसान कल्याण योजना, संबल योजना, स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं सहित अनेक केन्द्र व राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं से जन-जन को लाभान्वित किया जा रहा है।

About The Author

Related posts