चिकित्सा अधिकारी ने बताया बगल में सार्वजनिक शौचालय है किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर फेंक दिया होगा इस वजह से भी आग पकड़ सकता है।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर रामकोला नगर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में अज्ञात कारणों से लगी आग से विगत कई वर्षों से खड़ी खराब पड़ी एंबुलेंस जल कर खाक हो गई।सूचना पर पहुंचें फायर बिग्रेड ने धू धू कर जल रही एंबुलेंस की आग को बुझाया और आग को फैलने से रोक दिया।
जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।शनिवार को दोपहर बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में अचानक आग लग गई जिससे विगत कई वर्षों से खड़ी खराब पड़ी एंबुलेंस धू धू कर के जलने लगी जिसके चलते अफरा तफरी मच गई।
लोग आग पर काबू पाने के लिए प्रयास करने लगे इसी बीच किसी द्वारा फायर बिग्रेड को सूचना दी गई।सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया।अस्पताल में आग लगने की सूचना पूरे नगर में चर्चा का विषय बना है। क्यों की दो दिन बाद ही आर सी यम की टीम जांच के लिए आने वाली है।
अस्पताल के पूरे परिसर में साफ सफाई चल रही है।इस संबंध सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर. एस के विश्वकर्मा ने बताया कि वहां बगल में सार्वजनिक शौचालय है। हो सकता है किसी ने बीड़ी या सिगरेट पीकर उसको बुझाए ना हो गाड़ी में कहीं फेंक दिया हो इस कारण भी आग लग सकता है।
यह भी पढ़ें – RRC Jaipur Apprentice Recruitment 2024 : RRC,NWR जयपुर अप्रेंटिस भर्ती 2024 इस वेबसाइट से करें Online Registration !
इन्हें भी जरूर पढ़ें – MP Aadhar Supervisor Recruitment 2024 : म.प्र. आधार सुपरवाईजर भर्ती 2024 ऐसे करें Online Registration !