नए वर्ष 2023 के उपलक्ष में बक्सवाहा नगर में मनाया गया आनंद महोत्सव
( कवि सम्मेलन)कबीर मिशन समाचार।
जिला संवाददाता छतरपुर अजीम खानआज 20 जनवरी को बक्सवाहा नगर मे आनंद महोत्सव (कवि सम्मेलन )का कार्यक्रम रखा गया जिसमें विभिन्न कवियों ने तथा नगर के वरिष्ठ लोगों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रिज गोपाल सोनी, जो बक्सवाहा नगर के नगर पालिका अध्यक्ष हैं, ने की तथा कार्यक्रम का संचालन सुरेश खरे जी ने किया अमृत महोत्सव में विभिन्न कवियों ने भाग लिया जिनमें से श्रीमान अजीत साह , पंडित ब्रज भूषण दुबे , महेश बिल्थरे ,अखिलेश अनोखा, राजेश खरे, बंटी, महेंद्र साथी, इनायत मंसूरी, सील सिंह पायक आदि लोगों के द्वारा विभिन्न कविताएं का गायन किया गया जो कविताएं राष्ट्रीय स्वच्छता राष्ट्रीय जागृति समानता ,सामाजिक उन्नति आदि से ओतप्रोत थी कार्यक्रम के समापन में हमारे नगर अध्यक्ष माननीय ब्रिज गोपाल सोनी जी के द्वारा सभी कवियों को उपहार स्वरूप डायरी व पेन वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा उन्हें अपने अंदर कभी को जागृत रखते हुए शुभकामनाएं दी गई

More Stories
विश्व तंबाकू निषेध दिवस निसर्ग मालवा नाट्य मंच द्वारा मनाया
चलती वेन घुसी ट्राली में,हुआ भयानक हादसा, 3 की मौत तो 4 घायल, जिला अस्पताल से 1 को किया उदयपुर रेफर
नीमच की बेटी हेमलता नायक ने भारतीय टीम में फाइनल तक उम्दा प्रदर्शन किया,