भोपाल मध्यप्रदेश राजनीति सीहोर

टिकिट नहीं मिलने से नाराज कैलाश बगाना ने भाजपा कि और से भरा नामांकन

जमा करने पहुंचे पूर्व जिला अध्यक्ष सहित कई भाजपा कार्यकर्ता

कबीर मिशन समाचार आष्टा जिला सीहोर। आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।

आष्टा:आष्टा विधान सभा सीट पर कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर को बीजेपी ने जब से अपना प्रत्याशी बनाया है। तब से हो वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय से लेकर टिकट के दावेदार कैलाश बगाना और आष्टा विधानसभा के भाजपा नेताओं में जमकर नाराजगी है। जहां एक तरफ भाजपा के प्रत्याशी गोपाल इंजीनियर का लगातार इलाके में जमकर विरोध भी हो रहा है। तो दूसरी और भाजपा के तमाम दिग्गज नेताओं ने एकजुट होकर भाजपा और संघ में कार्य कर अपनी पहचान बनाने वाले युवा नेता कैलाश बगाना को चुनावी मैदान में उतार दिया। लिहाजा शुक्रवार को कैलाश बगाना ने दमखम दिखाते हुए बड़ी संख्या में अपने समर्थकों की मौजूदगी में नामांकन दाखिल करते किया।

इस दौरान कैलाश बगाना ने भी शक्ति प्रदर्शन करते हुए गई है। बड़ी संख्या में भीड़ जुटाई। और कैलाश बगाना के नामांकन के दौरान उमड़ी भीड़ से जिले में ही भाजपा के चेहरे पर चिंता की लकीर खींच गई है। लिहाजा कैलाश बगाना के नामांकन के दौरान भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, जनपद अध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बडजात्या सहित जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य, सरपंच और सैकड़ों की संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता हाथों में भाजपा का झंडा लिए हुए मौजूद रहे।

नामांकन के बहाने दिखाया दमखम बीते तीन विधानसभा चुनाव से भाजपा से टिकट की मांग कर रहे जमीनी नेता कैलाश बगाना इस बार आर पार के मुड में है। लगातार अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे है। इस दौरान कैलाश बगाना को भाजपा के दिग्गज नेता और जमीनी कार्यकताओं का अच्छा खासा साथ भी मिल रहा है जिसके चलते शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने गए बंगाना के साथ बड़ी संख्या में इनके समर्थक मौजूद रहे जिससे कैलाश का दमखम देखने को मिला। लिहाज कैलाश के इस शक्ति प्रदर्शन से भाजपा में टेंशन शुरू हो

कार्यकर्ता है नाराज कैलाश बगाना ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा लोगों का प्यार है और बाहर से आए व्यक्ति को टिकट देने से कार्यकर्ता नाराज है जिसके चलते बड़ी संख्या में भाजपा नेता और बुध स्तर के कार्यकर्ताओं बड़ी संख्या में शामिल हुए। भरोसा है की भाजपा एक जमीनी कार्यकता को ही टिकट देकर चुनाव मैदान में उतारेगी। और बगाना ने पूरे विश्वास के साथ कहा की भाजपा से ही चुनाव लड़ेंगे और भारी मतों से चुनाव भी जीतेंगे।

कद्दावर नेता नागौरी का मिला साथ वही बगाना के नामांकन में जहां बड़ी संख्या में भाजपा के बुध स्तर के कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहें तो यहीं पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी से लेकर जनपद उपाध्यक्ष गजराज सिंह पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मुकेश बडजात्या, पूर्व भाजपा जावर मंडल अध्यक्ष संजय अजमेरा, किसान मार्चा मंडल अध्यक्ष तेज सिंह भाटी, जनपद सदस्य सतीश सोनानिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेताओं के साथ बुध स्तर के कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसके चलते अब भाजपा के लिए टेंशन शुरू हो गई है और चिंता की लकीरें खींच गई है लिहाजा जिले की विधानसभा में चल रही बड़ी उठापटक है तो भाजपा भी इसे हल्के में नहीं लेना चाहेगी और इस मामले पर आने वाले दिनों पर बड़े फैसले ले सकती है।

इन्हें भी पढ़े :

बड़ी खबर। कांग्रेस में घोषित उम्मीदवारों के विरोध के बाद पार्टी की हाई प्रोफाइल बैठक जारी बदल सकते उम्मीदवार

भोपाल- डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे इस्तीफा मंजूर होने के बाद बैतूल से लड़ेंगी इस पार्टी से चुनाव

MP. दलित पत्रकार को मीडिया कवरेज करने से रोकने वाले पर SC/ST Act के तहत मामला दर्ज

MP CHO Vacancy 2023: मध्यप्रदेश में 980 सीएचओ की भर्ती प्रकिया प्रारंभ, Apply Online

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में न्यू आदेश जारी

About The Author

Related posts